नशे के खिलाफ हल्ला बोल

एसपी को ज्ञापन सौपती महिलाएं

मंडला / जिले के मोहगांव ब्लाक के ग्राम बिलगांव से सैकड़ों महिलाओं ने एकत्रित होकर नशा के खिलाफ हल्लाबोल दिया पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत और कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह को ज्ञापन सौंपकर मांग की शराब और अन्य नशे के विक्री के ऊपर कडाई से कार्यवाही किया जाए महिलाओं का कहना है कि, ग्राम के नवयुवक सहित सभी शराब के नशे में डूब रहे हैं आए दिन नशें को लेकर कोई न कोई घटना होती रहती है सबसे ज्यादा प्रभावित घर में रहने वाली महिलाएं ही होती है , जब जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है तो तुरंत ही गांवों में बिक रही शराब पर भी कार्रवाई हो पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं को कार्रवाई का भरोसा दिया गया कि इस विषय में सख्ती से कार्रवाई की जावेगी

This website uses cookies.