नमस्ते सबको ,हम मरने जा रहे है

ट्रेन के सामने लगाई छलांग, मरने से पहले बनाया वीडियो

सोसल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें शख्स हल्की मुस्कान के साथ बेहद शालीनता से “नमस्ते सबको” कहकर अचानक “हम शाम तक जिंदा नहीं रहेंगे” कहता है चालीस से पच्चास सेकेंड का वीडियो रेलवे ट्रैक के पास मिले मोबाइल से मिला था
मामला जबलपुर / रांझी थाना अंतर्गत का है पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया की शोभापुर तीन पुलिया से उन्हें सूचना मिली की एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली.ट्रेन के सामने कूद व्यक्ति को जैसे ही लोगों ने देखा, उनके रोंगटे खड़े हो गए बताया जा रहा है. की मारने वाले ने अपने मोबाइल से एक वीडियो सूटकर करते हुये.. कहा की मेरे मारने का कारण मे खुद हूँ. किसी को परेशान ना किया जाए.. जो वीडियो पुलिस को सोसाइड नोट के तौर पर मृतक के मोबाईल फोन से मिला है.. मृतक व्यक्ति की पहचान छोटे लाला केवट उम्र 53 वर्षी निवासी मढ़ई के रूप मे की है.. मौके पर पहुंची रांझी पुलिस ने कार्यवाही करते हुये पंचनामा तैयार कर मामले कों जाँच मे लिया है पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है

This website uses cookies.