दवा कराने आए थे पुलिस को दबा कर चल दिए

मकान को छोड़ना पड़ा मंहगा 25 लाख के जेवर ले उड़े चोर

छिंदवाड़ा/ प्रदेश में दिन प्रतिदिन घटनाएं बढ़ती ही जा रही है चोरी और लूट की वारदात के साथ अब पुलिस को चकमा देने के मामले भी बढ़े है सोमवार को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है छिंदवाड़ा में विचाराधीन कैदी को पुलिस अस्पताल दवा कराने लाई थी डा की सलाह पर अस्पताल में इन्हें भर्ती कराया गया लेकिन विचाराधीन कैदियों ने आपस में विचार कर पुलिस को दबाने का रास्ता निकाला चुपचाप खिड़की के रास्ते से निकल गए पुलिस को जैसी ही जानकारी लगी तुरंत ही तलाश शुरू हो गई अभी तक पकड़े जाने की सूचना नहीं मिली है

पच्चीस लाख का जेवर ले उड़े

दूसरी तरफ चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया यंहा से पच्चास तोला सोना और नगदी को साफ कर दिया गया मामला बुरहानपुर जिले के लाला बाग थाना अंतर्गत लोनी हनुमान नगर का है यहां पर रहने वाले अनिल चौधरी के द्वारा संबंधित थाना मे जाकर सूचना दी गई.कि घर पर रखे 25 लाख रूपये की जेवर और नगदी 95 हजार को अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली है जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश मे जुटी हुई है..

Leave a Comment

error: Content is protected !!