जी हिंदुस्तान चैनल आज से बंद

सरकारी भौंपू बने चैनल की दुर्दशा

एक दूसरे की नकल और आगे निकलने की होड़ ने चैनलों का बेड़ा गर्ग कर रखा है इनके द्वारा परोसें जा रहे कंटेंट लगभग एक जैसे होते है ऐसा ही एक चैनल जी हिंदुस्तान है जो अब तक कई बार रिलांच हो चुका है अब इस चैनल से बुरी खबर आ रही है कि आज से यह चैनल बंद हो जाएगा चैनल बंद करने की जानकारी ग्रुप ने पोस्ट जारी कर दिया है अब इसमें काम करने वाले सेकडो कर्मचारी बैरोजगार हो सकते हैं बीते सालों में नौकरी बचाने के चक्कर में मेनेजमेंट के हां में हां मिला कर ये लोग जहर उगलते रहे हैं जिन्हें बेरोजगारी मंहगाई किसानों की समस्या कभी नहीं दिखी वो आज क्या महसूस कर रहे होंगे इसे समझा जा सकता है चैनल बंद करने का कारण चैनल को बिजनेस न मिलना बताया जा रहा है जी न्यूज और जी हिंदुस्तान का कंटेंट एक जैसा होने के कारण भी चैनल में दर्शक नहीं जुड़े भाडास फार मीडिया की खबर में असली वजह जी समूह और केंद्र सरकार के बीच खटापटी है जब तक सरकार की छांव रही तब तक सब ठीक रहा ,राज्यसभा चुनाव में सुभाष चन्द्रा की हार के बाद कुछ चीजें बदलने लगी थी माना जा रहा था कि सुभाषचन्द्रा चैनल में अब तटस्थता चाह रहे थे सितम्बर में ही सरकार ने चैनल को एक झटका फ्री डिस सेवा को लेकर दी

This website uses cookies.