जमकर ढिसुम ढिसुम

पंचायतों के पंचों की मनमानी के चलते बड़ा हादसा होते बचा

मंडला / पंचायतों में किस कदर दबंगों का खेल चलता है इसकी एक बानगी निवास थाना अंतर्गत बिसौरा में देखने को मिल रहा है यहां के दो चार पंचों की जिद और मनमानी के चलते यहां आज बड़ी घटना होते होते बची बिना किसी बोली के एक व्यक्ति को दो तीन पंच मिल कर रहा भरने वाली चंडी मंडई में लगनी वाली दुकानों से टेक्स वशूली का अधिकार दे देते है और वह व्यक्ति मनमानी तरीके से वशूली भी करने लगता है मनमानी वशूली लाठी डंडों के विवाद के बाद ही रूकती है पूरे मामला यह कि बिसौरा में आज चंडी मढई का आयोजन हुआ था यहां पर लगी एक छोटी सी अंडा की दुकान से ठेकेदार जब मनमाना पैसा वशूल करने लगा तब ठेकेदार और दुकानदार के बीच बहस और उसके बाद लाठियां भंजना शुरू हो जाता है प्रत्यक्षदर्शी के माने तो लोगों ने बीच बचाव न किया होता तो बड़ा मामला बन सकता था दोनों ही पक्ष पुलिस तक पहुंच गए हैं जांच शुरू हो गई है पर दुकानों से टेक्स लेने का अधिकार अचानक कुछ लोग केसे दिए और वशूले गए पैसे किसकी जेब में जाता इसकी जांच कौन करेगा

This website uses cookies.