चलती बस में चालक को आया अटैक,

अनियंत्रित बस ने 6 लोगों को किया चोटिल.. चालक की मौत

सड़क पर दौड़ रही मेट्रो बस ( क्रमांक एमपी 20 पीए 0764 ) के चालक को अचानक हार्टअटैक आ गया जिससे बड़ा होते होते बचा दरअसल बस दमोहनाका चौक पर अचानक असंतुलित हो गई। चौक पर पहुंच कर बहकी बस ने चार पांच दो पहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। बस के बहकने का कारण जानने जब मेट्रो बस चालक तक लोग पहुंचे तो वह सीट पर लुढक़ा पड़ा हुआ था। बस कंडक्टर और अन्य लोगों की मदद से चालक को बस से नीचे उतारा और उसे तत्काल निजी अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली टीआई अनिल गुप्ता ने तत्काल अपने बल के साथ घायलों को पास के निजी अस्पताल में पहुंचाया। एंबुलेंस नहीं मिलने पर गंभीर रूप से घायल हुए एलपी गौर को लोडिंग ऑटो में डालकर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं चालक को मेडिकल अस्पताल भेजा गया है। बस को गोहलपुर थाने में खड़ा करवा दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मेट्रो बस सिग्नल पर से आगे की ओर शुरू ही हुई थी और उसी दौरान यह हादसा हुआ है। बेकाबू बस दो पहिया, चार पहिया वाहनों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर के समीप रुक गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस से चार दो पहिया वाहन और दो कारें क्षतिग्रस्त हुई थी। ।

This website uses cookies.