एसआइ रिश्वत लेते पकड़ाया

पच्चास हजार की थी डिमांड

झाबुआ / मध्यप्रदेश मे रिश्वतखोरो की खैर नहीं, लोकायुक्त की टीम इस समय रिश्वतखोरो की सफाई करने मे पुरे जोरों सोरो के साथ लगी हुई है. लगातर लोकायुक्त के हाथों किसी ना किसी घूसखोर की बली चढ़ रही है. मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले का मामला सामने आया है. जहाँ अंतरवेलीया पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र शर्मा को इंदौर लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों 20 हजार रूपये लेते पकड़ा है. बताया जा रहा है. की 50 हजार रूपये की डिमांड की गई थी. जिसकी आज पहली किस्त 20 हजार लेते ही पकड़े गए. 50 रूपये की मांग ग्राम खुटाया के रामशे मुनिया से गाँजे के पौधे की एनडीपीएस एक्ट मे सह अभियुक्त ना बनाने के लिऐ मांग की गई थी.जिसके बाद पड़िता ने लोकायुक्त पुलिस इंदौर को सूचना दी. और आज शिकायत के बाद आज सुबह लोकायुक्त पुलिस ने अंतरवेलिया पहुंचकर चौकी प्रभारी राजेश शर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

This website uses cookies.