लुटेरी दुल्हन आइ पुलिस के जद में

दो लोगों को बनाया शिकार, गिरोह अब भी फरार

इंदौर / भंवरकुआं थाना क्षेत्र के नानक नगर में रहने वाली लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग ने राजस्थान के दो युवकों को अपना शिकार बनाया बताया जा रहा है कि राजस्थान में रहने वाले धनाराम पटेल अपने विवाह के लिए एक दुल्हन ढूंढ रहे थे तभी उनकी फोन पर महेंद्र यादव नामक व्यक्ति से संपर्क हुआ और उसने अपना रिश्तेदार बताकर इंदौर में रहने वाली शिवानी और उसके माता-पिता प्रमिला यादव और अभिषेक यादव से मुलाकात कराई बातचीत और विश्वास में लेकर गिरोह ने धनाराम को कोर्ट ले जाकर फर्जी एग्रीमेंट पर शादी कराई और दूल्हे धनाराम और दुल्हन शिवानी को खजराना मंदिर ले गए इस दौरान अचानक शिवानी दूल्हे को छोड़कर मध्य से भाग खड़ी हुई धनाराम ने काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह कहीं नहीं मिली जब घर जाकर देखा तो वहां पर ना दुल्हन की मां प्रमिला थी और ना ही दुल्हन के पिता अभिषेक यादव धन्नालाल से शादी के नाम पर लगभग 1 लाख 90 हजार रुपए शादी से पहले धन्नालाल ने दुल्हन शिवानी के भाई राजू को दिए थे अपने साथ हुई ठगी की जानकारी के बाद फरियादी ने शिकायत थाने पर की जानकारी मिली कि जिस जिस दुल्हन को वह शिवानी समझ रहा था और उसके माता-पिता को प्रमिला और अभिषेक यह सभी फर्जी नाम और माता पिता बनकर दुल्हन ने जाल बिछाया था हालांकि गिरोह इससे पहले भी राजस्थान के एक व्यापारी विनोद कुमार जैन से दो लाख 50 हजार रुपए की ठगी की वारदात कर चुका है वही शिवानी जो दुल्हन थी जिस राजू को अपना भाई बता रही थी वह शिवानी का भाई नहीं उसका पति था और शिवानी का असली नाम मीनाक्षी है आला की घटना के बाद प्रमिला और रवि नामक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है वही गिरोह के अन्य सदस्यों सहित दुल्हन की तलाश में पुलिस जुटी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!