दस लाख की स्मेक बरामद

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बढता नशा का कारोबार युवा है निशाने में

नरसिंहपुर / पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है जिले में 10 लाख 50 हजार रूपये कीमत की स्मैक बरामद की है एक तरफ नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है.तो वहीं नशा करोबारियों के हौसले भी बुलंद नजर आ रहे है.पुलिस भी नशा कारोबारियों पर किसी तरह का रहम नहीं कर रही है.और लगातार कार्यवाही कर रही है. वहीं नरसिंहपुर थाना ठेमी पुलिस की बड़ी कार्यवाही पर 105 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 1 आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसकी अनुमानती क़ीमत लगभग 10 लाख 50 हजार रूपये आँकी गई हैं .दरअसल. पूरी कार्यवाही नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई है.आरोपी का नाम यशीन खान सुरवारी निवासी बताया गया.सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शनि ढाबा के पास बिछुआ तिराहे पर युवक को स्मैक के साथ धरदबोचा.और आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है..विपुल श्रीवास्तव एसपी नरसिंहपुर ने जानकारी देते हुए बताया की उन्हें मुखबरी से सूचना मिली थी की एक युवक स्मैक लेकर शनि ढाबा की तरफ जा रहा. जिसके आधार पर पुलिस सक्रिय हुई और युवक के पहुंचते ही उसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया तलाशी लेने पर युवक के पास से स्मैक बरामत हुई. और युवक पर कार्यवाही की जा रही है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!