तन्मय के लिए दुआएं,स्कूली बच्चों ने किया गायत्री जाप

60 से अधिक घंटों से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन प्रशासन जुटा जी जान से


बैतूल/ खेत के बोरवेल में पिछले 62 से ज्यादा घण्टों से फंसे तन्मय के रेस्क्यू को लेकर जहां प्रशासन जद्दोजहद में जुटा हुआ है तो वहीं तन्मय की सलामती के लिए दुआओं का दौर भी शुरू हो चुका है। तन्मय तीसरी क्लास का छात्र था । आज उसके स्कूल सहित उसकी क्लास के बच्चों ने अपने सहपाठी की सलामती के लिए गायत्री मंत्र का जाप किया। शिक्षकों समेत बच्चों ने ईश्वर से कामना की है कि, तन्मय सकुशल सलामत बाहर निकल जाए। तन्मय को पढ़ाने वाली शिक्षिका का कहना है कि , तन्मय पढ़ने में काफी तेज था। उसकी सलामती ही हम सबकी जीत होगी।
वहीं प्रशासन भी युद्ध स्तर से बोरबेल की बगल में खुदाई कर वहां तक पहुंचने का कई बार प्रयास कर चुका है कभी मोटी चट्टान आने के चलते काम प्रभावित हुआ तो कभी पानी अड़चन पैदा कर रहा है तन्मय के लिए जारी रेस्क्यू आपरेशन में अभी तक पच्चास फिट से ज्यादा की खुदाई के बाद बगल से सुरंग बनाई जा रही है जिससे तन्मय तक पहुंचा जा सके अभी तक आठ फिट की सुरंग बनाई जा चुकी है अनुमान लगाया जा रहा है कि दो फिट और खुदाई के बाद बच्चे तक पहुंचा जा सकता है बताते कि आठनेर में 62 घंटे पहले शाम चार से पांच बजे के बीच बच्चा खेत में खुले बोरबेल में गिर गया था पच्चास फिट की गहराई में फंसे होने का अनुमान लगाया गया था प्रशासन बच्चे को बेहद गंभीर है वहीं मुख्यमंत्री ने भी हर संभव प्रयास का भरोसा दिया है

बच्चे को निकालने बगल में हो रहा कार्य

Leave a Comment

error: Content is protected !!