चंदन किया बरामद

2 लाख 29 हजार 200 रुपये का चंदन

शाजापुर / कालापीपल में पुलिस को बडी सफलता मिली है यंहा पर चंदन लकडी की बडी खेप को पकडा गया है जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ढाबला गांव में अवैध चंदन लकडी होने की सूचना थी जिसे बाजार में बैचनी की तैयारी थी सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को सत्तर किलो सात सो ग्राम चंदन के साथ गिरफ्तार कर लिया चंदन की कीमत दो लाख उन्नातिस हजार से अधिक बताई जा रही है कालापीपल पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है

Leave a Comment

error: Content is protected !!