टीवी चैनल ने बनाया करोड़पति 35 सौ के बने 1 लाख

आज से सात माह पहले सब टीवी चैनल का आईपीओ शेयर बाजार में आया जो 35 रूपये में खुला था यह शेयर आज एक हजार रूपए से ऊपर हो गया है सात माह में यह शेयर 3 हजार प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है अगर इस रिटर्न को आंकड़ों में समझें तो श्री अधिकारी ब्रदर्स सब टीवी के इस शेयर में 3500 रूपए लगाकर 100 शेयर खरीद होते तो आज यह शेयर आपको तकरीबन एक लाख रुपए दे चुका होता बड़े इन्वेस्टर को इस टीवी चैनल ने करोड़पति बना दिया है आखिर इस शेयर में इतना जबरदस्त रिटर्न कैसे मिला है।

सब टीवी चैनल के शेयर में लगातार लग रहा है अपर सर्किट

सब टीवी का यह शेयर बीते सात माह के 136 ट्रेडिंग सेशन से अपर सर्किट में ऊपर जा रहा है जिसके कारण 35 रूपए का शेयर आज 1088रूपए का हो चुका है इतनी तेजी से भाव बढ़ने का एक कारण यह है कि इस शेयर में अभी तक मुनाफा वसूली नहीं हुई है कोई भी सब टीवी के शेयर को बेंचने को तैयार नहीं है बीते दो माह में ही यह शेयर 577 रूपए से बढ़कर 1088 रूपए तक पहुंच गया है तकरीबन 78 प्रतिशत का रिटर्न जनरेट किया है।

फंड हाउस जो म्युचुअल फंड चलाते हैं वो कितने लाभ में होंगे दूसरे तरीके से समझे तो अगर कोई एक लाख रुपए लगाता तो आज तकरीबन दस करोड़ रुपए बन चुके होते इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आप तुरंत लालच में आकर खरीदना शुरू कर दें। या शेयर मार्केट में कूद पड़े ऐसा कभी कभार ही होता है शेयर बाजार जितनी तेजी से देता है उतनी ही तेजी से छीनता भी है

शेयर बाजार में बहुत ही कम होता है कि शेयर का भाव लगातार बढ़ता जाए इस शेयर में खतरा अब बड़ी बिकवाली का बना हुआ है बड़े खरीदार कब बेचना शुरू कर दें यह कोई नहीं जानता है। आमतौर पर जानकार अच्छी कंपनी के शेयर को लंबी अवधि में रखने की सलाह देते हैं जिससे अच्छा रिटर्न मिल सके इस तरह की एक तरफा रैली के बाद शेयर के धड़ाम से नीचे गिरने के खतरे भी बहुत ज्यादा होते हैं।

बैकों की अपेक्षा शेयर बाजार में बढ़ा रूझान

यह सच है कि बैंकों में खोले गए एफडी से ज्यादा रिटर्न भारतीय शेयर बाजार ने अभी तक दिया है लेकिन यह तब हुआ है जब अच्छी कंपनी पर पैसा लगाया गया है। खास कर रिलायंस, महिंद्रा, विप्रो, बजाज आटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर,सहित वो कंपनी जिनके समान को जीवन में इस्तेमाल किया जा रहा है बीते चार साल में शेयर बाजार में लोगों का रूझान बढ़ा है जबकि बैंकों की एफड़ी में कमी आई है। सरकार ने इसी को ध्यान में रखते हुए कुछ कदम उठाए हैं जिसमें लोंग टर्म गैन टेक्स में बढ़ोतरी कर दी है। जिससे लोग फिर बैंकों में एफडी करने शुरू करें।

कोरोना काल के बाद भारत में लोगों का रूझान शेयर बाजार में बहुत ज्यादा बढ़ा है कोरोना काल के पहले भारत में तकरीबन दो करोड़ डिमेट एकाउंट थे जो बीते चार साल में 15 करोड़ से ज्यादा हो चुके हैं शेयर बाजार के एक्सपर्ट बताते हैं कि बीते चार साल में शेयर बाजार अच्छे फंडामेंटल वाले बहुत कम शेयर ऐसे होंगे जो कम से कम डबल दर पर न हुए हों हालांकि यह भी सच है कि इन्हीं चार साल में यूट्यूब देखकर ट्रेडिंग करने वालों की भारी तादाद हुई है जो बर्बाद भी हुए हैं जिसको लेकर लगातार प्रयास हो रहा है कि ट्रेडिंग के बदले लंबी अवधि के लिए पैसा लगाए जाएं सेबी ने यूट्यूब चला कर ट्रेडिंग की सलाह देने वालों पर तबाड़तोड़ कार्रवाई की है।

https://www.bhaukalnews.in/munga-luck-can-change/

Leave a Comment

error: Content is protected !!